Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: आइसक्रीम या अलाव, तीन लड़कियों की रहस्यमयी मौत, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

गुजरात: आइसक्रीम या अलाव, तीन लड़कियों की रहस्यमयी मौत, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

गुजरात के सूरत जिले में आइसक्रीम खाने के बाद तीन लड़कियां अलाव तापने लगीं। अलाव तापने के दौरान एक एक कर अलाव के पास ही गिरीं और तीनों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 01, 2024 12:22 IST, Updated : Dec 01, 2024 12:22 IST
gujarat news- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गुजरात में तीन लड़कियों की मौत

गुजरात के सूरत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सूरत के पालीगाम में तीन नाबालिग लड़कियों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के बाद सनसनी फैल गई है। पालीगाम की तीन लड़कियों की आइसक्रीम खाने के बाद अचानक मौत हो गई। कहा जा रहा है कि तीनों ने आइसक्रीम खाई और उसके बाद वे अलाव के पास गईं, अलाव के पास ही वे तीनों एक एक कर गिरने लगीं। उन्हें परिजन अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमॉर्टम से होगा मौत का खुलासा

तीनों की मौत के बाद अब शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और रिपोर्ट के बाद ही बच्चियों की मौत का कारण सामने आ पाएगा। जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक लड़कियों की उम्र क्रमशः 12, 14 और 8 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि आइसक्रीम खाने के बाद तीनों लड़कियाां अलाव तापने लगीं, उसी दौरान उन्हें उल्टी आई और लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मौत की वजह तलाश रही पुलिस

मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया और आसपास भी इस रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को लेकर सनसनी मच गई है। पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। लड़कियों का शव सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों बच्चियों की मौत आइसक्रीम खाने से हुई, अलाव के धुएं के कारण हुई या किसी अन्य कारण से। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement