अहमदाबाद: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे फाइनल मैच में उस समय हडकंप मच गया, जब मैदान में एक फिलिस्तीनी समर्थक पहुंच गया। किसी को समझ ही नहीं आया कि यह युवक कैसे मैदान के बीच पहुंच गया और विराट कोहली के गले लग गया। युवक ने 'फ्री फिलिस्तीन' की टीशर्ट पहनी हुई थी और हाथ में फिलिस्तीन का झंडा पकड़ा हुआ था। उसके मैदान पर आते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस 24 साल के युवक का नाम वेन जॉनसन है और वह आस्ट्रेलिया का नागरिक है।
मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मियों वेन को जैसे ही बाहर निकाला वैसे ही अहमदाबाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। स्टेडियम से उसे सीधे चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब कई खुलासे हुए। उसने पुलिस को बताया कि वह आस्ट्रेलिया का रहने वाला है। इसके साथ ही पूछताछ में मालूम हुआ कि वेन जानसन की मां फिलीपींस की रहने वाली है, जबकि उसके पिता चीन के रहने वाले हैं। वेन के हाथ में लाल रंग भी लगा हुआ था, जो कि उसने फिलिस्तीन की हालत दर्शाने के लिए लगाया था।
बता दें कि मैच से पहले ही स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस युवक ने भारतीय टीम की जर्सी पहनी हुई थी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वेन जॉनसन ऐसी हरकतें पहले भी कर चुका है और इसके खिलाफ आस्ट्रेलिया में पहले भी मामले दर्ज हो चुके हैं और कोर्ट से इसे सजा भी मिल चुकी है।
गौरतलब है कि दर्शक दीर्घा में मौजूद एक युवक फिलिस्तीन की टी-शर्ट और झंडा लेकर मैदान में घुस गया। इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और युवक कोहली के पास जाकर खड़ा हो गया था। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। जब वह मैदान में घुसा तो कुछ समय के लिए खेल को रोक दिया गया।