Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. हासिल करने थे बीमा के 1.5 करोड़ रुपये, शख्स ने रच दी अपनी ही मौत की साजिश, ऐसे खुली पोल

हासिल करने थे बीमा के 1.5 करोड़ रुपये, शख्स ने रच दी अपनी ही मौत की साजिश, ऐसे खुली पोल

1.5 करोड़ रुपये बीमा की रकम को हासिल करने के लिए एक होटल व्यवसायी ने खुद को मरा हुआ दिखाने की शातिर चाल चली। हालांकि, पुलिस ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 31, 2024 14:47 IST, Updated : Dec 31, 2024 14:47 IST
गुजरात के बनासकांठा में हैरान करने वाला मामला।
Image Source : INDIA TV गुजरात के बनासकांठा में हैरान करने वाला मामला।

गुजरात के बनासकांठा जिले में हिंदी फिल्मों की तरह एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज में डूबे एक होटल व्यवसायी ने करीब 1.5 करोड़ रुपये के बीमा राशि को हासिल करने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रची। हालांकि, बनासकांठा पुलिस ने इस योजना को विफल कर दिया। पुलिस ने दलपत सिंह परमार के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। होटल व्यवसायी द्वारा खुद की मौत का नाटक किए जाने के खुलासे के बाद हर कोई स्तब्ध है।

​क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को वडगाम गांव में एक कार के जले हुए अवशेष मिले। वाहन के अंदर एक मानव शव के जले हुए अवशेष थे। जब पुलिस ने वाहन के पंजीकरण नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह दलपत सिंह परमार का है। उसके परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की कि शव उसका ही है, लेकिन पुलिस को शक की बू आ रही थी। कार में मौजूद शव के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए और नतीजे परिवार के सदस्यों से लिए गए नमूनों से मेल नहीं खाए।​

​पुलिस ने ऐसे खोली पोल

जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो उन्हें पता चला कि परमार ने होटल बनाने के लिए भारी कर्ज लिया था और वह कर्ज में डूबा हुआ था। बचने का रास्ता तलाशते हुए उसने कार दुर्घटना में अपनी मौत को फर्जी बनाने की योजना बनाई ताकि उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना कवर और 23 लाख रुपये का बीमा भुगतान मिल सके। जांच में पता चला कि योजना यह थी कि जब तक उसके परिवार को पैसे नहीं मिल जाते, तब तक परमार छिपता रहेगा। होटल मालिक ने मदद के लिए उसके भाई समेत कुछ रिश्तेदारों को शामिल किया।

​श्मशान से चुराई डेडबॉडी

 बनासकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया कि होटल व्यवसायी ने चार महीने पहले मरे एक युवक का शव कार के साथ जलाया। उसने यह सब करोड़ो रुपए की लोन व बीमा पास कराने हेतु क्राइम को अंजाम दिया। आरोपी ने इसके लिए एक दफनाए गए शव को कार में रखकर आग लगाई। गुजरात में कुछ हिंदू संप्रदाय अपने मृतकों का अंतिम संस्कार करने के बजाय उन्हें दफनाते हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना के अनुसार इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- वडोदरा में स्टंट करते समय झूले में फंसी टाई, घर में ही हो गई 10 साल के बच्चे की मौत

स्कॉर्पियो पर 'POLICE' वाली नेम प्लेट के साथ शख्स ने बनाई रौबदार रील, बाद में कान पकड़कर मांगी माफी; सामने आया Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement