
सूरत के वराछा इलाके में एक होटल मालिक को हनी ट्रैप में फंसाकर एक पूरा गैंग लगातार ब्लैकमेल कर रहा था जिससे परेशान होकर उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। होटल मालिक ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह हनी ट्रैप गिरोह का शिकार हो गया है। आरोपियों के ब्लैक मेल करने से परेशान होकर होकर उसने यह कदम उठाया है। इस वीडियो के आधार पर सूरत की वराछा पुलिस ने दो महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में क्या कहा होटल मालिक ने
मेरा नाम योगेश है मुझे नयना अन्नू झाला, नयना भरत झाला ने मुझे हनी ट्रैप में फंसाया। नयना भरत झाला मेरी होटल में काम करती थी और उसकी जेठानी नयना अन्नू झाला इस गैंग की मास्टरमाइंड है। मुझे हनी ट्रैप में फंसाकर नयना भरत झाला भगाकर ले गई थी। उसके बाद मेरे पास 5 लाख रुपये की डिमांड की ओर धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं दिया तो मार दूंगी। होटल में तोड़फोड़ करूंगी। मुझे मजबूर कर दिया और पैसे हड़प लिए। थोड़े दिन बाद वापस धमकी का सिलसिला शुरू हो गया और फिर उसने 5 लाख मांगे और कहा कि नहीं दोगे तो तुम्हें मार देंगे, होटल बंद करा देंगे।
देखें वीडियो
मैं बीवी बच्चों को क्या मुंह दिखाऊं
मेरी आत्महत्या करने का कारण उनकी धमकियां हैं। मैं चाहता हूं कि मास्टरमाइंड नयन अन्नू झाला, अन्नू भरत झाला और उनके पति भरत ओर अन्नू को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। मेरे मौत के जिम्मेवार यही चार लोग हैं। मैं चाहता हूं कि वराछा पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करे और इन सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी है। मैं मेरे बीबी बच्चे को छोड़कर जा रहा हूं। मैं अपने बीवी बच्चों को क्या मुंह दिखाऊं, इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
होटल मालिक योगेश जाविया ने सूरत के कामरेज तापी ब्रिज से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह योगेश का शव तापी के तट से मिला। इस मामले में आत्महत्या मामले का वीडियो वायरल होने से पुलिस सख्ते में आई। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
(सूरत से शैलेष चंपानेरिया की रिपोर्ट)