Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत

गुजरात के भावनगर सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव के पास ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मची हुई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 17, 2024 12:11 IST, Updated : Dec 17, 2024 12:11 IST
गुजरात में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
गुजरात में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

Road accident in gujarat: गुजरात के भावनगर सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव के पास खड़े रेत से भरे ट्रक के पीछे एक निजी लक्ज़री बस घुस गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद अलंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद चीख पुकार मची है। हादसे में घायलो का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव से आगे खड़ा ट्रक अचानक लक्ज़री बस से टकरा गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस का काफिला पहुंचा और घायलों को तलाजा अस्पताल भेजा गया है।  अलंग PSO ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि, मंगलवार की सुबह के समय त्रापज गांव के पास बायपास रोड के पास खड़ा ट्रक और बस के टकराने की घटना हुई। इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। 

छह लोगों की मौत, कई घायल

तलाजा CHC के सुपरिटेंडेंट एम.बी. साकिया ने टेलीफोन पर बताया कि इस हादसे में छह शव अस्पताल लाए गए हैं और 7 से 8 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि सोमनाथ नेशनल हाईवे पर चार लेन का निर्माण किया गया है और प्रत्येक गांव के पास बायपास रास्ते बनाए गए हैं। त्रापज से तलाजा जाने वाले बायपास के पास खड़े ट्रक के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री सड़क पर अपने सामान के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं और घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

(गुजरात से महेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement