Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर, 20-25 फीट दूर जा गिरे ड्राइवर

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर, 20-25 फीट दूर जा गिरे ड्राइवर

गुजरात के बारडोली में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां आमने-सामने आ रही दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतना खतरनाक था कि बाइक सवार लोग 20-25 फीट दूर जा गिरे। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 04, 2024 18:51 IST, Updated : Dec 04, 2024 18:51 IST
Horrible road accident in Gujarat two bikes collided head-on drivers fell 20-25 feet away- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात में भीषण सड़क हादसा

सड़क हादसों के मामले में भारत अव्वल देशों में से एक है। न जाने कहां जाने कि लोगों को इतनी जल्दी होती है कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं होती। बीते दिनों यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 डॉक्टरों की मौत हो गई थी। वहीं बीते दिनों ही देहरादून जिले में एक सड़क हादसे में कम उम्र के कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे। इस बीच हालिया सड़क हादसे का मामला गुजरात के बारडोली से सामने आया है। यहां कडोद स्टेट हाइवे पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। यह हादसा इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया।

गुजरात में भीषण सड़क हादसा

बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है, जिसमें इस सड़क हादसे को साफ-साफ देखा जा सकता है। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब सड़क क्रॉस कर रही मोपेड को सामने से आ रही एक मोपेड ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना खतरनाक था कि मोपेड और सवार दोनों लोग लगभग 20-25 फीट दूर जाकर गिरे। इस घटना में चार युवक घायल हो गए हैं, वहीं दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि इस घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने घायलों को उठाया और उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

तेलंगाना में भी हुआ था हादसा

इससे पहले तेलंगाना में भी एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था। यहां मेदक जिले में एक एक मोड पर टर्न लेते वक्त एक ट्रक ने बाइक और बाइक सवार को कुचल दिया। इस दौरान अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे बाइक सवार तक फैल गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जब ड्राइवर को आग की लपटों में देखा तो उन्होंने आनन-फानन में आग बुझाना शुरू कर दिया और आग पर काबू पाया। इसके बाद घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

(इनपुट- शैलेश चंपानेरिया)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement