Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Hardik Patel News: हार्दिक ने देशद्रोह के मामले में जेल जाने के डर से छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में होंगे शामिल-जगदीश ठाकोर

Hardik Patel News: हार्दिक ने देशद्रोह के मामले में जेल जाने के डर से छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में होंगे शामिल-जगदीश ठाकोर

Hardik Patel News:  “हार्दिक को डर था कि कांग्रेस में रहने पर उन्हें देशद्रोह के मामलों में जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए, संभावित सजा से खुद को बचाने के लिए, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया और वे भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं।” 

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 19, 2022 20:05 IST
Hardik Patel
Image Source : TWITTER Hardik Patel 

Highlights

  • गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने हार्दिक पर लगाया बड़ा आरोप
  • देशद्रोह केस में जेल जाने का डर, बीजेपी में होंगे शामिल-जगदीश ठाकोर
  • पिछले कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे हार्दिक-जगदीश ठाकोर

Hardik Patel News : हार्दिक पटेल (Hardi Patel) ने कांग्रेस (Congress) क्यों छोड़ी?  क्या हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को जेल जाने का डर सता रहा था। क्या वो बीजेपी (BJP) में शामिल होनेवाले हैं। ये ऐसी बातें हैं जिस पर आज गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर खुलकर बोले।  हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद, पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें डर था कि उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामलों में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। ठाकोर ने यह दावा भी किया कि पटेल सत्ताधारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने ये दावे हार्दिक पटेल द्वारा यहां एक संवाददाता सम्मेलन करने के तुरंत बाद किए। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पार्टी की राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें कोई सार्थक काम नहीं दिया गया। पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है और इसकी राज्य इकाई “जाति-आधारित राजनीति” में लगी है। 

मोबाइल फोन में लगा रहता है शीर्ष नेताओं का ध्यान-हार्दिक

गुजरात में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले कांग्रेस से बुधवार को इस्तीफा देने वाले पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ध्यान अपने मोबाइल फोन में लगा रहता है और गुजरात कांग्रेस के नेता उनके लिये चिकन सैंडविच की व्यवस्था करने में लगे रहते हैं। राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल किए जाने के एक साल बाद जुलाई 2020 में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। 

हार्दिक के इस्तीफे का मजमून बीजेपी ने तैयार किया-जगदीश ठाकोर

यहां से करीब 220 किलोमीटर दूर राजकोट में संवाददाताओं से बात करते हुए ठाकोर ने आरोप लगाया कि पटेल ने दिन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जो कुछ भी कहा और जो कुछ उनके त्याग पत्र में लिखा था, उसका मजमून सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा तैयार किया गया था। ठाकोर ने दावा किया, “हार्दिक को डर था कि कांग्रेस में रहने पर उन्हें देशद्रोह के मामलों में जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए, संभावित सजा से खुद को बचाने के लिए, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया और वे भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं।” 

पार्टी ने हार्दिक को स्टार प्रचारक बनाया -जगदीश ठाकोर

कभी आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले पटेल गुजरात में लगभग 25 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें अहमदाबाद और सूरत में राजद्रोह के आरोप में दर्ज एक-एक प्राथमिकी शामिल हैं। कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद दरकिनार किए जाने और कोई महत्वपूर्ण काम नहीं दिए जाने के पटेल के आरोपों का खंडन करते हुए ठाकोर ने कहा कि पार्टी ने उन्हें हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में “स्टार प्रचारक” बनाया था। 

पिछले कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे हार्दिक-जगदीश ठाकोर

ठाकोर ने दावा किया, “सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें हेलीकॉप्टर और विमानों में यात्रा करने की सुविधा दी गई थी। राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की प्रमुख बैठकों के दौरान उन्हें हमेशा महत्व दिया जाता था।” उन्होंने पटेल पर पिछले कुछ समय से भाजपा के संपर्क में रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पिछले एक महीने से वह जिस तरह (नेतृत्व के खिलाफ) बोल रहे थे, उससे उनके अगले कदम के संकेत मिल रहे थे। हम यह भी जानते थे कि वह भाजपा के संपर्क में हैं। लेकिन हम इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमें विश्वास था कि वह जेल जाने के डर से इतनी आसानी से आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।”

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement