वापी: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। वलसाड़ जिला बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेष पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शैलेष पटेल आज सुबह गाड़ी से जा रहे थे, उसी वक्त गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। शैलेष पटेल वापी के कोचरवा गांव के रहने वाले थे और इस वारदात को आज सुबह अंजाम दिया गया। अज्ञात लोगों ने उन्हें पहले गोली मारी और फिर फरार हो गए। हमलावरों ने उनको तीन गोली मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शिव मंदिर दर्शन के लिए गए थे शैलेश पटेल
वापी तहसील में स्थित कोचरवा गांव से नजदीक राता गांव के शिव मंदिर में दर्शन के लिए मृतक शैलेश पटेल और उनसकी पत्नी गए थे। पत्नी दर्शन कर रही थी तब शैलेश पटेल अपनी स्कोर्पियो कार में बैठे थे। इस समय का फायदा उठाते हुए हत्यारे वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने तीन गोली दागी थी।
घटनास्थल पर जमा हो गई भारी भीड़
गोली लगने के बाद आसपास की भीड़ जमा हो गई थी। पटेल को तुरंत वापी शहर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शैलेश पटेल को मृत घोषित किया। इस फायरिंग की घटना के बाद कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं। आपसी रंजिश की बाते भी सामने आ रही हैं, जिसमे पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस हत्या के कई एंगलों से जांच में जुटी
मृतक शैलेश पटेल वापी तहसील के भारतीय जनता पार्टी के उप प्रमुख पद पर थे।मृतक शैलेश पटेल के घर के सदस्यों और परिवार के सदस्यों ने कई लोगों पर इस हत्या में शामिल होने की भी आशंका जताई है। समग्र फायरिंग और हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 क्रैश, हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 जख्मी