Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. खांसी के इलाज के लिए डॉक्टर ने 2 माह की बच्ची को गर्म लोहे से था दागा, मामला दर्ज

खांसी के इलाज के लिए डॉक्टर ने 2 माह की बच्ची को गर्म लोहे से था दागा, मामला दर्ज

शख्स का कहना है कि बच्ची की तबीयत ठीक होने के बजाय बिगड़ती गई, इसलिए उन्होंने उसे पोरबंदर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 13, 2023 15:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात के पोरबंदर जिले में दो माह की बच्ची को सर्दी-खांसी के इलाज के लिए डॉक्टर ने गर्म लोहे से दागा। मामले में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नवजात का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला के पति कर्मनभाई मोरी ने अपनी पत्नी संतोकबेन और झोलाछाप डॉक्टर देवराज कटारा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

बच्ची की तबीयत बिगड़ती गई

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी और उसे खांसी हो रही थी। उसकी पत्नी उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय झोलाछाप के पास ले गई, जिसने गर्म लोहे की गर्म छड़ से उसे दागा। उन्होंने कहा कि बच्ची की तबीयत ठीक होने के बजाय बिगड़ती गई, इसलिए उन्होंने उसे पोरबंदर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मानव जीवन को खतरे में डालने वाले उपकरण या हथियार से स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डॉक्टर और बच्ची की मां के खिलाफ FIR 

पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत महेदू ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर और बच्ची की मां के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बच्ची को एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर धाम में लगा पावरफुल नेताओं का तांता, आज पहुंचे कमलनाथ, 18 फरवरी को CM शिवराज के दौरे की खबर

मुंबई वालों सुनो खुशखबरी, अगले सप्ताह से दौड़ेंगी ये खास बसें, किराया कम-सुरक्षा हरदम, जानें डिटेल्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement