Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat: जिस ऑटो वाले ने केजरीवाल को खाने पर बुलाया वह बोला, "मैं तो पीएम मोदी का फैन हूं, मेरा वोट तो बीजेपी को'

Gujarat: जिस ऑटो वाले ने केजरीवाल को खाने पर बुलाया वह बोला, "मैं तो पीएम मोदी का फैन हूं, मेरा वोट तो बीजेपी को'

Gujarat: विक्रम दंतनी ने कहा कि, "यूनियन वालों ने मुझे ऐसा करने को कहा था।मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। ऑटो यूनियन ने मुझे अरविंद केजरीवाल को आमंत्रण देने को कहा था। इसलिए मैंने उन्हें अपने घर पर खाने के लिए बुलाया।"

Reported By : Nirnaya Kapoor Written By : Sudhanshu Gaur Published : Sep 30, 2022 14:05 IST, Updated : Sep 30, 2022 14:05 IST
Gujarat
Image Source : INDIA TV Gujarat

Highlights

  • आज पीएम मोदी की रैली में मौजूद था ऑटो वाला
  • 'ऑटो यूनियन के कहने पर अरविंद केजरीवाल को बुलाया'
  • 'मुझे नहीं पता था वो उसपे इतनी राजनीति करेंगे'

Gujarat: राजनीति में कब क्या हो जाये कोई कुछ नहीं कह सकता। एक वोटर कभी किसी का फैन हो सकता है तो दूसरे पल किसी और का। आपको अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा तो याद होगा। जब वो एक ऑटो वाले के यहां खाना खाने पहुंचे थे। उस दौरान केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर बड़ा बवाल मचा था। केजरीवाल के साथ ऑटो वाले के घर दो अन्य AAP नेता भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने खाना खाया था। 

आज पीएम मोदी की रैली में मौजूद था ऑटो वाला 

कल गुरूवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में हजारों की भीड़ जुटी थी। इन हजारों लोगों में वह ऑटो वाला भी मौजूद था, जिसने अपने घर पर बुलाकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खाना खिलाया था। 

ऑटो यूनियन के कहने पर अरविंद केजरीवाल को बुलाया 

इंडिया टीवी के रिपोर्टर निर्णय कपूर से बात करते हुए विक्रम दंतनी ने कहा कि, वह बचपन से पीएम मोदी जी का आशिक है। उसने ऑटो यूनियन के कहने पर अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था। विक्रम दंतनी ने कहा कि, "यूनियन वालों ने मुझे ऐसा करने को कहा था।मैं भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। ऑटो यूनियन ने मुझे अरविंद केजरीवाल को आमंत्रण देने को कहा था। इसलिए मैंने उन्हें अपने घर पर खाने के लिए बुलाया।"

'मुझे नहीं पता था वो उसपे इतनी राजनीति करेंगे'

विक्रम ने आगे कहा कि, "मैंने तो उन्हें आम नागरिक की तरह बुलाया था खाने पर मुझे नहीं पता था वो उसपे इतनी राजनीति करेंगे , खाना खाने के बाद से आप का कोई मेंबर नहीं दिखा। हम मोदी साहब के आशिक़ है और हमेशा उन्हें ही वोट जाता है।"

ऑटो चालक ने अपने घर रात्री भोजन के लिए आमंत्रित किया था

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान ऑटो चालकों के साथ संवाद किया था। इस दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर रात्री भोजन के लिए आमंत्रित किया था, जिसे केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया था। ऑटो चालक के घर डिनर के लिए केजरीवाल ने रात 8:00 बजे का समय तय किया था। इस दौरान गुजरात पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर जाने से रोका, तभी केजरीवाल और गुजरात पुलिस में नोंकझोंक हो गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement