Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 2 लाख से ज्यादा फेक ID बनाकर बेचा, हर एक की कीमत 15 से 200 रुपए तक, पुलिस ने 2 आरोपियो को धर दबोचा

2 लाख से ज्यादा फेक ID बनाकर बेचा, हर एक की कीमत 15 से 200 रुपए तक, पुलिस ने 2 आरोपियो को धर दबोचा

गुजरात पुलिस ने जाली आधार और पैन कार्ड बनाकर बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी इन फेक आई डी को 15 से लेकर 200 रुपए तक में बेचा करते थे।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 05, 2023 17:17 IST, Updated : Sep 05, 2023 18:24 IST
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा।
Image Source : SOCIAL MEDIA पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा।

गुजरात के सूरत में एक वेबसाइट के जरिए जाली आधार, पैन कार्ड और वोटर आई डी कार्ड बनाकर बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। आरोपी सरकारी जानकारी प्राप्त कर रहे थे, जो गैरकानूनी है। आरोपियों ने आधार और पैन कार्ड जैसे करीब दो लाख फर्जी पहचान पत्र बनाया और हर एक को 15 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बेच दिया। 

बैंककर्मियों ने की शिकायत 

सहायक पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) वी.के.परमार ने बताया कि एक प्राइवेट लोन बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। दो सप्ताह पहले जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लिया और उसका भुगतान नहीं किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक की पहचान प्रिंस हेमंत प्रसाद के रूप में हुई है। 

हर जाली पैन और आधार कार्ड को 15-200 रुपए तक में बेचा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने हर एक दस्तावेज को 15-200 रुपए तक में बेचा। जाली आधार और पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए उसने अपने रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट पे आया। जानकारी के आधार पर पुलिस ने वेबसाइट की जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले सोमनाथ प्रमोदकुमार को गिरफ्तार किया। उसका नाम वेबसाइट पर मौजूद एक फोन नंबर से जुड़ा था। 

आरोपी और उसकी मां के खाते से पुलिस को मिले 25 लाख रुपए

पुलिस ने बताया कि अभी तक सोमनाथ प्रमोदकुमार पर ही इस अपराध का मुख्य साजिशकर्ता होने का शक है। वहीं, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले प्रेमवीर सिंह ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है। जिसके नाम पर वेबसाइट बनाई गई थी। पुलिस ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का एक गंभीर मामला है। अपराधी इसमें कोई बदलाव नहीं कर रहे बल्कि सरकारी जानकारी तक अपनी पहुंच बना रहे थे और यह एक गैर कानूनी मामला है। उन्होंने बताया कि ऐसा संभव है कि इसके पीछे और भी लोग हों। पुलिस ने प्रमोद कुमार और उसकी मां के बैंक खाते से 25 लाख रुपये जब्त किए हैं। (इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी का जबरा फैन निकला सूरत का आर्किटेक्ट, बर्थडे के लिए बनाई 7,200 हीरों से जड़ी तस्वीर

VIDEO: पलक झपकते ही पांच करोड़ के हीरे को ले भागे लुटेरे, मगर एक बेवकूफी ने सीधा पहुंचाया जेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement