Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 3,280 नए मामले, रुपाणी सरकार ने उठाया यह कदम

गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 3,280 नए मामले, रुपाणी सरकार ने उठाया यह कदम

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। 

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Published : April 06, 2021 22:56 IST
Gujarat sees highest daily spike of 3,280 COVID-19 cases
Image Source : PTI गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। 

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिन 17 मरीजों की जान गयी उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था। विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अबतक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल 191 मरीज उपचाररत हैं। 

इस बीच गुजरात हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद रुपाणी सरकार ने 8 महानगरों सहित राज्य के 20 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया। इसके साथ हीं 30 अप्रैल तक राज्य में सभी बड़े कार्यक्रम रद्द करने और शादियों में भी सिर्फ 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने सरकार को राज्य में 3 से 4 दिन कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया था। सरकार वीकेंड कर्फ्यू के मुद्दे पर तुरंत जरुरी निर्णय ले ये हाईकोर्ट के अवलोकन में कहा गया था। गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर टिप्पणी करते हुए ये भी कहा है कि राज्य में लॉकडाउन की जरूरत है। कोर्ट ने स्थिति के आधार पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए राज्य सरकार से कहा था।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement