अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कम से कम 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,673 हो गई, वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई है और किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 8,24,384 हो गई। उन्होंने कहा कि गुजरात में ठीक होने की दर अब 98.7 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 637 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
गुजरात सरकार अब तक पात्र लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.87 करोड़ खुराक दे चुकी है और इनमें से 3.86 लाख खुराक दिन में दी गई। वहीं मुंबई से प्राप्त खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 8,010 नये मामले सामने आये जिससे महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,89,257 हो गई, जबकि 170 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,26,560 हो गई।
राज्य में दैनिक कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,391 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 59,52,192 हो गई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। राज्य में अब 1,07,205 उपचाराधीन मामले हैं।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा