Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में Coronavirus के 249 नए मामले आए, 280 लोग ठीक हुए

गुजरात में Coronavirus के 249 नए मामले आए, 280 लोग ठीक हुए

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,65,493 हो गए, जबकि दिन में इलाज के बाद 280 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,384 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 15, 2021 21:30 IST
Gujarat sees 249 new COVID-19 cases, 280 recoveries
Image Source : PTI गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए।

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,65,493 हो गए, जबकि दिन में इलाज के बाद 280 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,384 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को संक्रमण से कोई नई मृत्यु नहीं हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 4,401 पर बनी रही। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राज्य में अब 1,708 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Stories

विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को गुजरात के 337 केंद्रों पर 5,057 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए। 16 जनवरी से अब तक राज्य में 7,96,659 टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा एवं नागर हवेली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो बनी हुई है क्योंकि सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए 3,372 मामलों में से 3,368 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई। इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है। 

अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 14 फरवरी तक 20,67,16,634 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 4,86,122 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया था। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 90 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 40, केरल के 15, तमिलनाडु के छह और मध्य प्रदेश के पांच लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,55,732 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,529, तमिलनाडु के 12,419, कर्नाटक के 12,265, दिल्ली के 10,891, पश्चिम बंगाल के 10,232, उत्तर प्रदेश के 8,702 और आंध्र प्रदेश के 7,162 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement