Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में 2 सितंबर से 6ठी-8वीं कक्षा के बच्चे आ सकेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

गुजरात में 2 सितंबर से 6ठी-8वीं कक्षा के बच्चे आ सकेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण अब काफी हद तक काबू में है और राज्य में फिलहाल सिर्फ 160 एक्टिव कोरोना मामले ही बचे हैं। राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेज गति से आगे बढ़ाया गया है और अबतक 4.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिली है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 25, 2021 13:17 IST
गुजरात के शिक्षा...
Image Source : ANI गुजरात के शिक्षा मंत्री ने 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की घोषणा की है

अहमदाबाद। देश में एक तरफ कोरोना वायरस की तीसरी लहर की बातें हो रही हैं तो दूसरी तरफ संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए कुछ राज्यों ने बच्चों के लिए स्कूल खोना शुरू कर दिए हैं। ऐसे राज्यों में अब गुजरात भी शामिल हो गया है। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा है कि 2 सितंबर से गुजरात में 6ठी कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पहले ही 26 जुलाई से स्कूल खुल चुके हैं। 

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण अब काफी हद तक काबू में है और राज्य में फिलहाल सिर्फ 160 एक्टिव कोरोना मामले ही बचे हैं। राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेज गति से आगे बढ़ाया गया है और अबतक 4.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिली है जिनमें 3.29 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज और 1.07 करोड़ को दोनों डोज मिली है। हालांकि देश में अभी तक बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं आई है, ऐसे में बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement