Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में सामने आए कोरोना वायरस के 24 नए मामले, कोई नई मौत नहीं

गुजरात में सामने आए कोरोना वायरस के 24 नए मामले, कोई नई मौत नहीं

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से कहीं भी किसी की मौत नहीं हुई, जबकि राज्य में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,517 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 19, 2021 22:49 IST
Gujarat records 24 new COVID-19 cases, 74 recoveries; no fresh death reported
Image Source : PTI गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से कहीं भी किसी की मौत नहीं हुई।

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से कहीं भी किसी की मौत नहीं हुई, जबकि राज्य में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,517 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके अलावा, दिन में 74 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 8,13,998 हो गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं से भी कोविड-19 संबंधी कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली है, जिससे राज्य में मृतक संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही। 

विभाग ने कहा कि गुजरात में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 443 है, जिनमें से छह मरीजों की हालत गंभीर है। गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अब 98.72 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्यभर में 3,92,953 लोगों को कोविड​​​​-19 वैक्सीन लगाया गया, जिससे राज्य में अब तक दी गईं खुराक की कुल संख्या बढ़कर 2,97,34,497 हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कुल 2,19,997 वैक्सीन की खुराक दी गई। केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस के छह नए मामले आए और एक मरीज ठीक हुए। इसके साथ, केंद्र शासित प्रदेश में कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 10,577 हो गए और ठीक होने वालों की संख्या 10,550 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 23 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement