नई दिल्ली/गुजरात। गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है। आसमानी आफत इंसानों पर तो टूटी ही है, साथ ही जंगल के शेर भी इससे बचे नहीं हैं। गुजरात के अमरेली जिले में भारी बारिश के कारण शेर जगंलों से निकलकर खेतों में आ गए हैं।
शेरों के खेतों की तरफ आने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान सौराष्ट्र, उत्तरी और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
अमरेली जिले की तालाला तहसील के सुरवा, धावा, माधुपुर, जाशाधार, जाशापुर, सहित गांवों में दो इंच से अधिक बारिश हुई है। सौराष्ट्र में चहुंतरफा बारिश के कारण आजी डेम में पानी की आवक होने लगी है।
सोमनाथ जिले में सरस्वती नदी में बारिश के कारण बाढ़ आ गई। जिससे यहां प्राची स्थित माधवराय मंदिर परिसर में चार से पांच फीट पानी भर गया। सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, मोरबी, जामनगर और देवभूमि द्वारका जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।