Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 'बुलडोजर' एक्शन की तैयारी में गुजरात पुलिस, DGP का आदेश-'100 घंटे में गुंडों की लिस्ट बनाएं'

'बुलडोजर' एक्शन की तैयारी में गुजरात पुलिस, DGP का आदेश-'100 घंटे में गुंडों की लिस्ट बनाएं'

गुजरात में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीजीपी ने पुलिस को आदेश दिया है कि 100 घंटे के भीतर गुंडों की लिस्ट बनाएं। बता दें कि गुजरात पुलिस बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रही है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 16, 2025 23:37 IST, Updated : Mar 16, 2025 23:37 IST
गुजरात डीजीपी ने दिया आदेश
Image Source : FILE PHOTO गुजरात डीजीपी ने दिया आदेश

गुजरात में होली के मौके पर कानून-व्यवस्था तगड़ी थी इसके बावजूद अहमदाबाद में गुंडागर्दी, वडोदरा में हिट एंड रन और सूरत में 6 साल की बच्ची से रेप की खबर ने पुलिस महकमे पर प्रश्न चिह्न लगा दिया। इसपर डीजीपी विकास सहाया ने अगले 100 घंटे में राज्य के सभी बड़े शहरों के सीपी और जिला पुलिस अधीक्षकों को गुंडों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के ऑर्डर के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

गुंडों पर करें सख्त कार्रवाई

डीजीपी विकास सहाय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी पुलिस कमिश्नर, रेंज प्रमुख और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक की। बैठक में गुंडों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने 100 घंटों में राज्यभर के पुलिस थाना क्षेत्रों में असामाजिक गुंडा तत्वों की सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस सूची में जो बार-बार शारीरिक अपराध, धमकी-उगाही, संपत्ति संबंधित अपराध, मादक पदार्थों और जुए का अवैध व्यापार करने, खनिज चोरी जैसे अपराधों में लिप्त हैं और जो समाज में भय का माहौल पैदा करते हैं उनका नाम शामिल होगा। डीजीपी ने गुंडों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बुलडोजर एक्शन के लिए गुजरात पुलिस तैयार
डीजीपी ने गुंडा तत्वों द्वारा किए गए अवैध निर्माण, बिजली कनेक्शन, बैंकों के वित्तीय लेन-देन की जांच करने और कड़ी कार्रवाई करने और उन सबके खिलाफ पासा (PASA) और तड़ीपार जैसे सख्त कदम उठाने को भी कहा है। सभी पुलिस अधिकारियों को इन आदेशों का पालन करने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। गुंडों की सूची बनने के बाद संबंधित जिला प्रशासन और निगमों द्वारा असामाजिक तत्वों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है। अहमदाबाद में खुलेआम गुंडई करने वाले भावसार गैंग के गुर्गों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वहीं अहमदाबाद नगर निगम में बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement