Highlights
- गुजरात के आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
- बीते 24 घंटे में ये तीसरा केस, हरियाणा और झारखंड में भी हुई ऐसी घटना
- जिस ट्रक ने राजकिरण को कुचला, उसमें आगे और पीछे नंबर नहीं लिखा था
Police Constable Murder: गुजरात के आणंद में एक पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचल दिया है। बीते 24 घंटे में ये तीसरा केस है, जिसमें पुलिसकर्मी की वाहन से कुचलकर हत्या हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक नाइट ड्यूटी के दौरान राजकिरण के साथ ये घटना हुई है। वह संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इलाज के दौरान राजकिरण की मौत हो गई। जिस ट्रक ने उन्हें कुचला है, उसमें आगे और पीछे नंबर नहीं लिखा था। ट्रक चालक फरार है।
झारखंड के रांची में महिला SI की गाड़ी से कुचलकर हत्या
इससे पहले झारखंड के रांची में एक महिला SI की गाड़ी से कुचलकर हत्या हुई थी। इंडिया टीवी संवाददाता मुकेश ने बताया कि रांची के तुपुदाना थाने में तैनात महिला दारोगा संध्या टोपनो के साथ वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वे अपराधियों का पीछा कर रही थीं। रांची के एसएसपी ने इस घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया, 'संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है।'
हरियाणा के मेवात में डिप्टी एसपी की वाहन से कुचलकर हुई थी हत्या
मंगलवार को हरियाणा के मेवात में डिप्टी एसपी की भी वाहन से कुचलकर हत्या हुई थी। डिप्टी SP सुरेंदर सिंह के ऊपर खनन माफिया ने डंपर चढ़ा दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। ये घटना उस वक्त हुई थी, जब पुलिस पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गई थी। इस घटना को अवैध खनन माफियाओं ने अंजाम दिया था। इसे जिले की खनन माफियाओं की हिस्ट्री में सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है। घटना के दौरान डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई थी। डीएसपी सुरेंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिप्टी एसपी को मंगलवार सुबह 11 बजे इस बात की सूचना मिली थी कि एक जगह पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके बाद साढ़े 11 बजे वह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर खनन माफिया भागने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान उन्होंने डीएसपी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया और डीएसपी की मौत हो गई।