Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat News: विरोध जताने के लिए हजारों सरकारी कर्मचारियों ने लिया ‘सामूहिक अवकाश’, पुरानी पेंशन की मांग

Gujarat News: विरोध जताने के लिए हजारों सरकारी कर्मचारियों ने लिया ‘सामूहिक अवकाश’, पुरानी पेंशन की मांग

Gujarat News: गुजरात सरकार के हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने की मांग करते हुए शनिवार को विरोध जताने के लिए एक साथ छुट्टी ले ली।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 17, 2022 18:16 IST, Updated : Sep 17, 2022 18:16 IST
Representational Image
Image Source : PIXABAY Representational Image

Gujarat News: स्कूली शिक्षकों समेत गुजरात सरकार(Gujarat Government) के हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (OPS-Old Pension Scheme) लागू करने की मांग करते हुए शनिवार को विरोधस्वरूप ‘सामूहिक आकस्मिक अवकाश’ लिया। अलग-अलग यूनियनों के साझा संगठन ने शुक्रवार यह कहते हुए आंदोलन वापस ले लिया था कि राज्य सरकार ने उनकी अधिकतर मांगें मान ली हैं, लेकिन जिला स्तरीय यूनियनों ने दावा किया कि सरकार ने ओपीएस की उनकी मुख्य मांग नहीं मानी है। 

सरकार ने OPS के मुद्दे को हल नहीं किया

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा (सौराष्ट्र क्षेत्र) के समन्वयक महेश मोरी ने कहा, ‘‘ हमारी मुख्य मांग ओपीएस थी और राज्य सरकार ने शुक्रवार को इस मुद्दे का हल नहीं किया। यह मुद्दा राज्य के प्रत्येक कर्मचारी को प्रभावित करता है, इसलिए उन्होंने आज सामूहिक आकस्मिक अवकाश (के निर्णय) से जुड़ने का निर्णय लिया।’’ 

मोर्चा ने कहा कि अकेले भावननगर में शनिवार को करीब 7000 सरकारी अध्यापक अवकाश पर रहे। शिक्षकों, पंचायत स्वास्थ्य कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन राज्य में ओपीएस(Old Pension Scheme) की बहाली की मांग को लेकर पिछले कुछ समय से प्रदर्शन कर रही हैं। 

'हमारी मांग अब भी लंबित'

गांधीनगर में बड़ी संख्या में असंतुष्ट कर्मियों ने पुराने सचिवालय परिसर में रैली में हिस्सा लिया और वे काम पर नहीं गए। एक प्रदर्शनकारी कर्मचारी ने कहा, ‘‘हमारे यूनियन नेताओं ने यह कहते हुए आंदोलन वापस ले लिया कि हमारी सभी मांगें मान ली गयी हैं। लेकिन ओपीएस की हमारी मांग अब भी लंबित है। सरकार केवल उन कर्मचारियों को ओपीएस(Old Pension Scheme) देने पर राजी हुई है जो 2005 से पहले सेवा में आए।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement