Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat News| कुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराना चाहते हैं: अमित शाह

Gujarat News| कुछ लोग मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराना चाहते हैं: अमित शाह

Gujarat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने के लिए कुछ लोगों ने इन दिनों नई शुरुआत की है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 04, 2022 23:16 IST
File Photo of Union Home Minister Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI File Photo of Union Home Minister Amit Shah

Gujarat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे हैं। पाटकर ने राज्य की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था। ‘AAP’ ने ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की संस्थापक सदस्य पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनावों में मुंबई की उत्तर पूर्व सीट से मैदान में उतारा था। 

उन्होंने कहा, ‘‘नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने के लिए कुछ लोगों ने इन दिनों नई शुरुआत की है। मैं गुजरात के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नर्मदा परियोजना के साथ-साथ गुजरात के विकास का विरोध करने वालों को राज्य में घुसने देंगे।’’ 

"गुजरात का विरोध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है"

शाह विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले गुजरात में आयोजित किए जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, ‘‘जो लोग गुजरात और हमारी जीवन रेखा नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को लाना चाहते हैं और हर संभव मंच पर गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्हें यहीं रोक देना चाहिए। गुजरात का विरोध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है

गुजरात के लोगों पर भरोसा है: शाह

शाह ने कहा कि उन्हें गुजरात के लोगों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राज्य का विरोध किया है, उन्हें वे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है और ऐसे मानदंड स्थापित किए हैं जिन्हें शायद आने वाले दशकों में तोड़ा नहीं जा सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात में सड़कों और बंदरगाहों जैसे बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement