अहमदाबाद: गुजरात में आज सबकी निगाहों नगरपालिका और पंचायत चुनावों के नतीजों पर टिकी हुई हैं। राज्य में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के अधिकतर नतीजे आ चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। तालुका पंचायत में भारतीय जनता पार्टी अबतक कुल 3322 सीट जीत चुकी है, जिला पंचायत में पार्टी को शाम 7 बजे तक 785 सीट पर जीत मिल चुकी है और नगरपालिकाओं में भाजपा शाम 7 बजे तक 2063 सीटों पर जीत प्राप्त कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सोमवार को जारी किए।कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए. बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर सोमवार को फिर से वोटिंग हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े।