अहमदाबाद: गुजरात में छह महानगर पालिका के चुनाव परिणाम आने लगे हैं। परिणामों में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में सबसे बड़ी चौकाने वाली खबर आई है। अहमदाबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सात उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। अहमदाबाद नगर निगम मे कुल 192 सीट हैं जिनमें बीजेपी 157, कोंग्रेस 14, आप 0 और अन्य 8 (जिसमे AIMIM की 7 हैं) सीटों पर आगे चल रहे हैं।
वहीं छह नगर निगमों के चुनाव के लिए जारी मतगणना में कुल 576 सीटों में से अब तक 40 सीटें जीतकर बीजेपी बढ़त बनाये हुए है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बताया कि कांग्रेस ने अब तक नौ सीटें जीती हैं। छह नगर निगमों - अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर के 144 वार्डों की 576 सीट के लिए रविवार को मतदान हुआ था।
बीजेपी का लंबे समय से इन नगर निगमों में शासन है। मतों की गिनती मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू हुई। एसईसी ने कहा कि तीन दौर की गणना के बाद अब तक 40 सीटें जीतकर बीजेपी बढ़त बनाये हुए है। बीजेपी ने अब तक अहमदाबाद में पांच, राजकोट में आठ, सूरत में चार, वडोदरा में नौ और जामनगर एवं भावनगर में सात-सात सीटें जीती हैं।
कांग्रेस ने अब तक वडोदरा में सात और भावनगर तथा जामनगर में एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। रविवार को हुए छह नगर निगमों के चुनाव में औसतन 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव में उतरी है। आपको बता दें कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 32,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक वार्ड में चार पार्षद हैं। छह नगर निगमों में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, जूनागढ़ नगर निगम में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल
- ग्रीस की मीडिया का बड़ा दावा, पाकिस्तान का साथ देने के लिए कश्मीर में तुर्की उठाने जा रहा यह कदम
- पड़ोसी ने खेत जाने का रास्ता किया बंद, महिला ने राष्ट्रपति से कहा-मुझे हेलीकॉप्टर के लिए लोन दिलवाएं
- पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक, इस देश ने अंदर घुसकर आतंकियों को मारा