Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अहमदाबाद में बीच सड़क पर आतंक, खुलेआम लोगों पर हुए हमले, देखें Video

अहमदाबाद में बीच सड़क पर आतंक, खुलेआम लोगों पर हुए हमले, देखें Video

अहमदाबाद के वस्त्राल में बीच सड़क पर आतंक देखने को मिला। होली से बीती रात खुलेआम लोगों हमला हुए है। इस घटना का Video भी सामने आया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 14, 2025 9:17 IST, Updated : Mar 14, 2025 9:32 IST
वस्त्राल में दुष्ट तत्वों का आतंक।
Image Source : INDIA TV वस्त्राल में दुष्ट तत्वों का आतंक।

गुजरात के अहमदाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां वस्त्राल इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने खुलेआम बीच सड़क पर लोगों पर बुरी तरह से हमला किया है। इसके साथ ही दुष्ट तत्वों कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और आतंक मचाया। इस घटना का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है। बीच सड़क पर ऐसी खौफनाक घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय की स्थिति बन गई है।

क्या है पूरा मामला?

अहमदाबाद के वस्त्राल में सड़क पर दुष्ट तत्वों का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि यह मामला पूर्व गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र का है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि ये गुजरात है या कोई अन्य राज्य। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में शरारती तत्व सड़क पर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। कई कार और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ मचाई है और लोगों को पीटे भी है।

11 लोगों को पकड़ा गया

वस्त्राल में बीच सड़क पर उत्पात की ये घटना होली से एक रात पहले सामने आयी है। घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद के वस्त्राल में उपद्रव मचने वाले 11 लोगों को डिटेन कर लिया है।

इधर वडोदरा में भी भीषण हादसा

वडोदरा  में देर रात एक कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। ये हादसा कारेलीबाग स्थित आम्रपाली में हुआ है। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे को अंजाम देने के बाद भी युवक इतने नशे में था कि वह अपना होश भूल गया और सड़क पर उतर कर चिल्लाता हुआ देखा गया। गाड़ी चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी; सामने आया Video

विदेश से आए खिलौनों के पार्सल, पुलिस ने खोलकर देखा तो मिले 3.45 करोड़ रुपये के ड्रग्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement