Gujarat Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: गुजरात की 26 सीटों में से एक सूरत सीट पर पहले ही भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है और अब बची 25 लोकसभा सीटों पर हुए वोटिंग का रिजल्ट तो चार जून को मतगणना के बाद ही आएगा। इससे पहले एक जून को आप इन 25 सीटों पर किसका पलड़ा भारी है ये इंडिया टीवी CNX Exit Poll में जानेंगे। बता दें कि सात मई को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था और राज्य में कुल 56.23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था।
सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। राज्य की बाद बाकी 25 लोकसभा सीटों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।
देख लेते हैं IndiaTV CNX EXIT पोल में क्या नंबर आया है?