Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग, 4 मजदूरों की मौत, एक घायल

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग, 4 मजदूरों की मौत, एक घायल

गुजरात के सूरत में हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया में हुई।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 31, 2024 23:17 IST, Updated : Dec 31, 2024 23:26 IST
Surat
Image Source : PTI/FILE सूरत में हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग

सूरत: गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया है। हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम गुजरात के सूरत के हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में आग लगने से ये हादसा हुआ।

सूरत के पुलिस आयुक्त का सामने आया बयान

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) में हुई। उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि संयंत्र के एक हिस्से में जलता हुआ कोयला अचानक फैलने से आग फैल गई। परिणामस्वरूप आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जो उस समय संयंत्र में लिफ्ट पर थे।"

अधिकारी ने कहा कि घटना की आगे की जांच पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा भी की जाएगी। हालांकि अभी कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जान गंवाने वाले चार लोगों में से तीन पीड़ितों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए हैं। 

कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स संयंत्र में उपकरण विफलता के कारण यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस में उपकरण की विफलता के कारण कोरेक्स संयंत्र में एक दुर्घटना की रिपोर्ट करते हुए हमें खेद है। यह दुर्घटना आज शाम करीब 6.00 बजे बंद होने के बाद यूनिट को फिर से शुरू करने के दौरान हुई। एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी एक लिफ्ट पर रखरखाव कर रहे हैं। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ये लोग चपेट में आ गए और बच नहीं सके।

बयान में ये भी कहा गया कि एक कर्मचारी को मामूली चोट लगी है और उसे तुरंत संयंत्र के परिसर में एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं। सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। हम जमीन पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement