राज्य में भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक बड़ा एक्शन लिया है। एक भूमि घोटाला मामले में सरकार ने वलसाड के कलेक्टर IAS आयुष ओक को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सूरत के कलेक्टर रहने के दौरान आयुष ओक ने सरकार को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने आयुष ओक को लैंड घोटाले में निलंबित किया गया है। इसके लिए सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है जिसमें पूरी जानकारी दी गई। आइए आपको बताते हैं कि उस आदेश में क्या लिखा है।
सरकार के आदेश में क्या लिखा है?
गुजरात सरकार ने वलसाड के कलेक्टर आयुष ओक को भूमि घोटाले में तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है। इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी किया है। उस आदेश में लिखा है कि, 'कलेक्टर IAS आयुष ओक के सूरत कार्यकाल (23 जून 2021 से 1 फरवरी 2024) के दौरान उनकी गंभीर लापरवाही के कारण राजस्व भूमि के मामले से निपटने के दौरान सरकारी खजाने को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा।'
आदेश में आगे लिखा है, 'अब इसलिए गुजरात सरकार अखिल भारतीय सेवा(IAS) के नियम 1969 के नियम 3 के Sub-Rule 1 के खंड A द्वारा प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए IAS आयुष ओक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है।'
ये भी पढ़ें-
गुजरात में अगले 48 घंटे में मॉनसून देगी दस्तक, भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत
गुजरात में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, 4 लोग घायल
गुजरात में भाजपा क्यों नहीं लगा पाई क्लीन-स्वीप की हैट्रिक? क्यों हारी बनासकांठा सीट? जानिए