Tuesday, July 02, 2024
Advertisement

9वीं से 12वीं तक छात्राओं को गुजरात सरकार देगी 50000 रुपये, जानें कैसे मिलेगी ये पूरी रकम

गुजरात सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मार्च में 2 योजनाएं शुरू की थीं और इन योजनाओं के लिए 4 लाख से भी ज्यादा छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: June 26, 2024 17:17 IST
Gujarat, Gujarat News, Gujarat Girl Students Schemes- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL गुजरात सरकार की योजनाओं के लिए लाखों छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मार्च में शुरू की गई 2 योजनाओं के तहत लगभग 4.37 लाख लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 'नमो लक्ष्मी योजना' के लिए 4.03 लाख छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं लगभग 37,000 छात्राओं ने 'शाला प्रवेशोत्सव - कन्या केलवणी महोत्सव 2024' के तहत 'नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना' के लिए नामांकन कराया है। यह गुजरात में पहली कक्षा में छात्राओं के नामांकन के लिए एक वार्षिक अभियान है।

4 साल की अवधि में मिलेंगे 50 हजार रुपये

बता दें कि 'नमो लक्ष्मी योजना' के तहत सरकार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने की इच्छुक लड़कियों को 4 साल की अवधि में 50,000 रुपये प्रदान करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना उन लड़कियों के लिए लागू है जिनके परिवार की आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने के बाद लाभार्थी को हर साल 10 महीने तक 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे और शेष 10,000 रुपये दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद दिए जाएंगे।

11वीं और 12वीं की छात्राओं को यूं मिलेगी मदद

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 11वीं और 12वीं कक्षा के लाभार्थियों को हर साल 10 महीने तक 750 रुपये प्रति माह मिलेंगे और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को शामिल किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना' का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय चुनने और उसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

DBT के जरिए जमा की जाएगी पूरी रकम

विज्ञप्ति के मुताबिक, कक्षा 11वीं और 12वीं में विज्ञान विषय चुनने वाले छात्र-छात्राओं को 10 महीने तक 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे जो 2 साल में कुल 20,000 रुपये होंगे और शेष 5,000 रुपये 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद दिए जाएंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जून और जुलाई महीनों के लिए दोनों योजनाओं के तहत सहायता राशि लाभार्थी की मां के बैंक खाते में या उसके स्वयं के खाते में DBT (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से जमा की जाएगी। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement