Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात : रासायनिक गोदाम में जहरीले धुएं से चार मजदूरों की मौत

गुजरात : रासायनिक गोदाम में जहरीले धुएं से चार मजदूरों की मौत

गुजरात में एक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। सूरत में एक रासायनिक गोदाम में जहरीले धुएं से चार मजदूरों की मौत हुई।

Reported By: Bhasha
Published : Aug 03, 2023 8:37 IST, Updated : Aug 03, 2023 8:37 IST
गैस लीक की प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : फाइल गैस लीक की प्रतीकात्मक तस्वीर

सूरत: गुजरात के सूरत जिले में स्थित एक रासायनिक गोदाम में बुधवार शाम जहरीले धुएं की वजह से चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोसांबा थाने के निरीक्षक जे.ए.बरोट ने बताया कि यह घटना मांगरोल तहसील के मोटा बोरसारा गांव में उस वक्त हुई, जब पांच मजदूर रसायनों के ड्रम को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रख रहे थे। 

गोदाम के मालिक को हिरासत में लिया गया

अधिकारी ने बताया कि गोदाम के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मृतकों की पहचान इम्तियाज पटेल (45), अमीन पटेल (22), वरुण वसावा (22) और राघा राम (54) के रूप में हुई। 

पांच मजदूर जहरीले धुएं की चपेट में आए

अधिकारी ने कहा, ''पांच में से एक मजदूर ने ड्रम का ढक्कन खोल दिया और इससे निकले जहरीला धुएं की वजह से पांचों वहीं बेहोश हो गए। अन्य मजदूरों ने उन्हें आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से चार की कुछ देर बाद मौत हो गई, हालांकि पांचवा मजदूर सुरक्षित है।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement