Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat Election: 'अगर सत्ता में आए तो एक साल के अंदर हर चार 4 किलोमीटर पर बनाएंगे स्कूल'

Gujarat Election: 'अगर सत्ता में आए तो एक साल के अंदर हर चार 4 किलोमीटर पर बनाएंगे स्कूल'

Gujarat Election: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने को लेकर दृढ़संकल्प हैं और चुनाव में उस राजनीतिक दल को वोट देंगे जो स्कूल बनाता है।’’

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 18, 2022 17:42 IST, Updated : Oct 18, 2022 17:42 IST
Delhi Deputy CM Manish Sisodia(File Photo)
Image Source : PTI Delhi Deputy CM Manish Sisodia(File Photo)

Highlights

  • गुजरात के 18,000 स्कूलों में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं: सिसोदिया
  • 'गुजरात सरकार का बजट शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देता है'
  • 'गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 की स्थिति खराब'

Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Election) को लेकर राज्य में सियासी गर्माहट काफी बढ़ गई है, सभी राजनीतिक पार्टियां इसमें अपनी पूरी जान झोंक रहीं हैं। इसी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि राज्य में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक साल के अंदर आठ शहरों में हर चार किलोमीटर पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने को लेकर दृढ़संकल्पित हैं और वे विधानसभा चुनाव में उसी राजनीतिक पार्टी को वोट देंगे जो स्कूल बनवाता है।

'जेल जाने को तैयार, लेकिन स्कूलों का निर्माण नहीं रुकेगा'

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह हर बात के लिए तैयार हैं, यहां तक कि जेल जाने के लिए भी, लेकिन गुजरात में स्कूलों का कंस्ट्रक्शन नहीं रुकेगा। सिसोदिया ने दावा किया कि AAP की एक टीम द्वारा किए गए स्कूलों के सर्वे के मुतबिक, गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 स्कूलों की खराब स्थिति है। सिसोदिया ने कहा कि अगर AAP गुजरात में सरकार बनाती है तो 'आप' की सरकार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक साल के भीतर हम हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक शानदार सरकारी स्कूल का निर्माण करेंगे जो इन आठ शहरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा।’’ 

'एक करोड़ छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा'

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप ने गुजरात में निजी और सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण किया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए योजना बनाई है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने गुजरात के बजट का भी अध्ययन किया है। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि भाजपा के 27 साल के शासन में स्कूलों की स्थिति सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि 44 लाख छात्र निजी स्कूलों में जाते हैं और इन सभी छात्रों के माता-पिता संस्थानों के बारे में शिकायत करते हैं। AAP के सत्ता में आने पर स्कूलों को अपनी मर्जी से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अन्य 53 लाख छात्र सरकारी स्कूलों में जाते हैं। गुजरात में एक करोड़ छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है।’’ 

'एक साल के अंदर सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी'

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने आगे दावा किया कि राज्य के 18,000 स्कूलों में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का बजट शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देता है। कोई शिक्षक नहीं हैं, शिक्षण सहायक की नियुक्ति नहीं की गई है, और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित नहीं की गई है।’’ सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी के मुताबिक, गुजरात में AAP की सरकार बनने के एक साल के भीतर ये सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement