Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Congress का बड़ा आरोप, कहा- 'AAP नेता गुजरात में चार्टर्ड फ्लाइट से ला रहे नकद पैसा, लेकिन सरकार चुप रहती है'

Congress का बड़ा आरोप, कहा- 'AAP नेता गुजरात में चार्टर्ड फ्लाइट से ला रहे नकद पैसा, लेकिन सरकार चुप रहती है'

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता गुजरात में जब प्रचार के लिए आते हैं तो अपने साथ नकद पैसों से भरे हुए बैग लाते हैं। इसके साथ ही आप नेता गुजरात में नकद पैसे भेजने के लिए 'अंगड़िया पेढ़ी' का भी इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार और बीजेपी ने सबकुछ जानने के बाद भी चुप[पी साध रखी है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 05, 2022 19:35 IST, Updated : Nov 05, 2022 19:35 IST
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
Image Source : PTI कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

गुजरात विधानसभा चुनावों की रणभेरी बजते ही आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर बढ़ता ही जा रहा है। एक दल के आरोपों के जवाब में दूसरा उससे भी अधिक आरोप लगा रहा है। 

शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने आप पर बड़ा हमला बोला है। आप पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को भी लपेट लिया। कांग्रेस की गुजरात इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी द्वारा विभिन्न माध्यमों से राज्य में 20 करोड़ रुपये लाने के बावजूद भाजपा ने चुप्पी साधे रखी है। 

पारंपरिक कूरियर सेवा अंगड़िया पेढ़ी से भी भेजे जा रहे पैसे 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, 'आप' नेता जब भी चार्टर्ड फ्लाइट से उतरते हैं तो चुनावी खर्च के लिए भारी-भरकम पैसे अपने साथ लाते हैं। इसके अलावा, पार्टी ने गुजरात को नकद पैसे भेजने के लिए 'अंगड़िया पेढ़ी' (पारंपरिक कूरियर सेवा) का भी इस्तेमाल किया है।

केजरीवाल की चार्टेड फ्लाइट से पैसे लाने का लगाया आरोप 

'आप' पर आरोप लगाते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, शुक्रवार शाम तक इंद्रनील राज्यगुरु (पूर्व आम आमदी पार्टी नेता) ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि 1 अक्टूबर को जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजकोट हवाई अड्डे पर उतरे, वह नकदी से भरे बैग ले जा रहे थे। यह पूछे जाने पर कि वे इतनी बड़ी रकम कैसे ला पाते हैं, उन्होंने इशारा किया कि पैसा फ्लाइट से लाया गया था।

कांग्रेस ने बीजेपी और सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल 

हवाला के पैसे पर सरकार और बीजेपी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सवाल किया कि, "क्या राज्य पुलिस, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय सिर्फ मूकदर्शक हैं या आप के साथ हैं। राज्यगुरु ने पुष्टि की कि उन्होंने खुद राजकोट में नकदी लाते देखा है, यह कहते हुए कि अन्य जगहों पर भी ऐसा ही होता होगा।"

उन्होंने कहा- 13 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के बारडोली थाने में 20 लाख रुपये की नकद लूट का मामला दर्ज किया गया था। पता चला कि दिल्ली से आप के बारडोली प्रत्याशी राजेश सोलंकी को पैसे अंगड़िया पेढ़ी के जरिए भेजे गए थे। बाद में, जांच से पता चला कि शायद जैन ने इसे उम्मीदवार को कुरियर से भेजा था। पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement