Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat Election 2022: "गुजरात में भाजपा दो तिहाई बहुमत से फिर बनाएगी सरकार, ‘सपने बेचने’ वाले कभी नहीं जातेंगे," अमित शाह का केजरीवाल पर वार

Gujarat Election 2022: "गुजरात में भाजपा दो तिहाई बहुमत से फिर बनाएगी सरकार, ‘सपने बेचने’ वाले कभी नहीं जातेंगे," अमित शाह का केजरीवाल पर वार

Gujarat Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पर परोक्ष रूप से जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘सपने बेचते’ हैं वे गुजरात में कभी नहीं जीतेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 13, 2022 18:31 IST, Updated : Sep 13, 2022 18:31 IST
File Photo of Union Home Minister Amit Shah
Image Source : PTI File Photo of Union Home Minister Amit Shah

Highlights

  • भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी: शाह
  • "गुजरात की जनता भाजपा के साथ है"

Gujarat Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) पर परोक्ष रूप से जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘सपने बेचते’ हैं वे गुजरात में कभी नहीं जीतेंगे। बता दें कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। डिजिटल तरीके से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाएगी। 

मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं: शाह

शाह ने भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री पद पर एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सपने बेचने वालों को गुजरात में कभी चुनावी सफलता नहीं मिलेगी। मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं। सपने बेचने वालों को गुजरात में कभी सफलता नहीं मिल सकती क्योंकि जनता उन्हीं का समर्थन करती है जो काम करने में विश्वास रखते हैं। इसलिए लोग भाजपा के साथ हैं। भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी।’’ 

'गुजरात की जनता भाजपा के साथ है'

शाह ने कहा, ‘‘मैं भूपेंद्रभाई से कहना चाहता हूं कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ है। मैं बहुत स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके नेतृत्व में भाजपा आगामी चुनावों में एक बार फिर दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’ गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में होने वाले आगामी चुनाव के चलते सारी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगी हैं। जिसमें प्रमख AAP, कांग्रेस, और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement