Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. भड़काऊ भाषण मामले में सलमान अजहरी को कोर्ट ने दी जमानत, फिर भी इस वजह से नहीं होगी रिहाई

भड़काऊ भाषण मामले में सलमान अजहरी को कोर्ट ने दी जमानत, फिर भी इस वजह से नहीं होगी रिहाई

गुजरात में भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी और इस्लामी इपदेशक सलमान अजहरी को जमानत दे दी है। बता दें कि अजहरी के वकील ने जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

Edited By: Amar Deep
Published on: February 11, 2024 22:35 IST
भड़काऊ भाषण मामले में सलमान अजहरी को कोर्ट ने दी जमानत।- India TV Hindi
Image Source : ANI भड़काऊ भाषण मामले में सलमान अजहरी को कोर्ट ने दी जमानत।

कच्छ: जिले की एक अदालत ने रविवार को मुंबई के इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को दूसरे 'भड़काऊ भाषण' मामले में जमानत दे दी है। करीब दो सप्ताह पहले जिले के सामाखियाली कस्बे में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में कथित तौर पर 'भड़काऊ भाषण' देने के सिलसिले में अजहरी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अजहरी को अभी भी रिहा नहीं किया जाएगा। बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में अजहरी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए थे।

वकील ने दायर की थी जमानत याचिका

सामाखियाली के पुलिस उप-निरीक्षक विशाल पटेल ने कहा कि भचाऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) वाई शर्मा की अदालत ने मौलवी को जमानत दे दी। विशाल पटेल ने कहा कि जमानत मिलने के बाद अजहरी को राजकोट केंद्रीय कारागार ले जाया गया, जहां से अरवल्ली पुलिस शुक्रवार को मोडासा पुलिस थाने में उनके खिलाफ दर्ज तीसरे 'भड़काऊ भाषण' मामले में उसे हिरासत में लेगी। बता दें कि आठ फरवरी को भचाऊ अदालत ने अजहरी को रविवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। रविवार को जब उन्हें अदालत में पेश किया गया तो अजहरी के वकील ने जमानत याचिका दायर की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली।

5 फरवरी को हिरासत में लिया गया अजहरी

दरअसल, जूनागढ़ के 'बी' डिवीजन पुलिस थाने की सीमा में 31 जनवरी को कथित तौर पर नफरत भरा भाषण देने के लिए अजहरी के खिलाफ दर्ज पहली प्राथमिकी के सिलसिले में 7 फरवरी को अजहरी को जमानत दे दी गई थी। इसी मामले के सिलसिले में अजहरी को 5 फरवरी को मुंबई से हिरासत में लिया गया था। भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

नमाज के समय DJ बजाने का जमकर हुआ विरोध, शिवसेना UBT नेता को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, अस्पताल में भर्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement