Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Coronavirus: गुजरात में हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में गई 27 लोगों की जान

Coronavirus: गुजरात में हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में गई 27 लोगों की जान

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है।

Written by: Bhasha
Published : May 30, 2020 22:06 IST
Coronavirus: गुजरात में हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में गई 27 लोगों की जान
Coronavirus: गुजरात में हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में गई 27 लोगों की जान

अहमदाबाद: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है। आज 621 मरीज स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल 9,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

गुजरात में कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े इस प्रकार है: मामलों की संख्या 16,356, नये मामले 412, मौत 1,007, स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई मरीजों की संख्या 9,230, सक्रिय मामले 6,119 और अब तक 2,05,780 लोगों के नमूनों की जांच हुई है।

अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 284 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 11,881 हो गई है जबकि शनिवार को 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 822 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 से हुई 27 मौतों में से 24 लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement