गांधीनगर: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 364 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 9268 हो गई। राज्य में अभी तक कुल 566 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिनमें 29 लोगों की मौत सिर्फ बुधवार को ही हुई।
राज्य में अबतक कुल 3562 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। इनमें से बुधवार को 316 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। यहां सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद में हैं। अहमदाबाद बुधवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 6,654 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 292 और व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद यहां कुल मामले बुधवार को बढ़कर 6,645 हो गए। वहीं, 25 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 446 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 238 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे जिले में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,112 हो गई है।