Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना के 1580 नए केस मिले, 7 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना के 1580 नए केस मिले, 7 मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 1,580 नए मामले आने के साथ ही रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,009 हो गई। इस बीच राज्य में संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि 989 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 21, 2021 22:17 IST
गुजरात में कोरोना के 1580 नए केस मिले, 7 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात में कोरोना के 1580 नए केस मिले, 7 मरीजों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के 1,580 नए मामले आने के साथ ही रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,009 हो गई। इस बीच राज्य में संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि 989 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से 4,450 लोगों की मौत हुई है और 2,75,238 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 95.90 प्रतिशत है। वहीं राज्य में फिलहाल 7,321 लोग उपचाराधीन हैं जिनमें से 71 वेंटीलेटर पर हैं। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘सूरत में 510 नए मामले आए हैं जबकि अहमदाबाद में 451, वड़ोदरा में 132 और राजकोट में 130 नए मामले आए हैं। रविवार को हुई और सात मौतों में से तीन अहमदाबाद में, दो सूरत में और गांधीनगर तथा वड़ोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।’’ राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार तक गुजरात में 2,16,439 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

देशभर में 43,846 नए केस मिले

भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए। कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई। पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे। 

आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। कोविड-19 से जिन 197 मरीजों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 92, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 11 लोग थे। देश में अब तक महामारी से 1,59,755 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र के 53,300, तमिलनाडु के 12,590, कर्नाटक के 12,432, दिल्ली के 10,955, पश्चिम बंगाल के 10,303, उत्तर प्रदेश के 8,758 और आंध्र प्रदेश के 7,189 लोग थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को 11,33,602 नमूनों की जांच की गई और 20 मार्च तक 23,35,65,119 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement