Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस के 675 नए केस मिले, 484 मरीज हुए ठीक

गुजरात में कोरोना वायरस के 675 नए केस मिले, 484 मरीज हुए ठीक

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2021 23:37 IST
गुजरात में कोरोना वायरस के 675 नए केस मिले, 484 मरीज हुए ठीक
Image Source : PTI गुजरात में कोरोना वायरस के 675 नए केस मिले, 484 मरीज हुए ठीक

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि आज 484 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 2,67,250 हो गई है। राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.11 प्रतिशत हो गई है। 

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक मृतकों की संख्या 4,418 है। राज्य में 3,529 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 47 वेंटीलेटर पर हैं। सूरत में सबसे अधिक 179 नये मामले सामने आये। इसके बाद अहमदाबाद में 147, वडोदरा में 107 और राजकोट में 79 मामले दर्ज किये गये। 

देश में मिले 17,921 नए केस

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,62,707 हो गई, वहीं 1.09 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,84,598 रह गई, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,20,046 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 133 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 56, पंजाब के 20 और केरल के 16 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,063 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,556, तमिलनाडु के 12,525, कर्नाटक के 2,373, दिल्ली के 10,928, पश्चिम बंगाल के 10,281, उत्तर प्रदेश के 8,740 और आंध्र प्रदेश के 7,176 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,34,79,877 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,63,081 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement