Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस के 234 नए केस मिले, एक और मरीज की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के 234 नए केस मिले, एक और मरीज की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,910 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 09, 2021 23:26 IST
गुजरात में कोरोना वायरस के 234 नए केस मिले, एक और मरीज की मौत
Image Source : PTI गुजरात में कोरोना वायरस के 234 नए केस मिले, एक और मरीज की मौत

अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,910 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है। विभाग ने कहा कि इसके साथ ही 353 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,473 हो गई। साथ ही राज्य में ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत हो गई। 

विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 2,040 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जिसमें से 24 मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 974 बूथ पर 56,332 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस प्रकार राज्य में अब तक 6,60,516 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। दिन के दौरान गुजरात में एक मरीज की कोविड-19 से मौत हो गई। मरीज की मौत अहमदाबाद में हुई।

क्या है देश की स्थिति?

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत जंग जीतने की ओर बढ़ रहा है। इस संबंध में मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई। दरअसल, मंगलवार को जानकारी मिली कि देश के 15 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि '33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं। 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है।'

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, लद्दाख, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई नई मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों के 71% मामले हैं। केरल में 45% सक्रिय मामले हैं, महाराष्ट्र में 25%, कर्नाटक में 4%, पश्चिम बंगाल में 3%, तमिलनाडु में 3% हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement