Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस के 495 नए केस, दो मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के 495 नए केस, दो मरीजों की मौत

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 495 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56,367 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 18, 2021 22:49 IST
गुजरात में कोरोना वायरस के 495 नए केस, दो मरीजों की मौत
गुजरात में कोरोना वायरस के 495 नए केस, दो मरीजों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 495 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56,367 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,367 हो गई। 

विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिन में इलाज के बाद 700 और मरीजों को छुट्टी मिली और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,807 हो गई। राज्य में अब स्वस्थ होने की दर 95.88 फीसदी है तथा 6,193 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

सफल रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान: CM

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बताया और कहा कि राज्य में कहीं से भी गंभीर प्रतिक्रिया का (दुष्प्रभाव का) कोई मामला सामने नहीं आया। 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को गुजरात में प्राथमिकता समूहों में करीब 12,000 लोगों को टीका लगाया गया। वैसे राजकोट में कुछ टीका लाभार्थियों ने प्रतिकूल प्रभावों की शिकायत की। 

रूपाणी ने कहा, ‘‘टीकाकरण से आम तौर पर शरीर में कुछ प्रकार की प्रतिक्रियाएं (प्रभाव) सामने आती है। लेकिन गुजरात में अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। चिंता की बिल्कुल कोई वजह नहीं है, लाभार्थियों पर अधिकारी नजर रख रहे हैं। गुजरात में टीकाकरण पूरा सफल रहा।’’

रविवार को कोरोना के 518 केस मिले थे

बता दें कि गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 518 नये मामले सामने आये थे और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,872 हो गई थी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी थी। विभाग ने कहा था कि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,365 हो गई। 

विभाग ने रविवार को कहा था कि 704 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में रविवार तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,45,107 हो गई थी।

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement