अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 405 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14468 हो गई। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 30 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 888 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, राज्य में अभी तक कुल 6636 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इनमें से 224 मरीजों को सोमवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं, राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में आए अहमदाबाद जिले में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 10590 तक पहुंच गई।
अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस से अभी तक कुल 722 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 25 लोगों की जान सोमवार की ही गई यानी राज्य में सोमवार को हुई कुल 30 मौतों में से 25 मौतें सिर्फ अहमदाबाद में हुई हैं। जिले में अभी तक कुल 4187 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में सूरत में 31, वड़ोदरा में 18 और साबरकांठा में 12 नये मामले सामने आये हैं। सूरत एवं वड़ोदरा जिलों में अब तक क्रमश: 1,351 और 854 मामले सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में 25 लोगों की मौतें होने के अलावा गांधीनगर में तीन मौतें हुई हैं जबकि आणंद और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,944 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से 109 वेंटिलेटर पर हैं। अन्य 6,835 की हालत स्थिर है। राज्य मे अब तक 1,86,361 लोगों की जांच की जा चुकी है।
राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में गांधीनगर में 225, भावनगर में 117, मेहसाणा में 102, अरावली और बनासकांठा में 99-99, आणंद और राजकोट में 93-93 तथा साबरकांठा में 89 मामले हैं।