Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया 500 किलो ड्रग्स, रात भर चला ऑपरेशन

गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया 500 किलो ड्रग्स, रात भर चला ऑपरेशन

गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में एनसीबी और एटीएस ने 500 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published on: November 15, 2024 14:40 IST
Gujarat ATS and NCB got a big success 500 kg of drugs were seized operation went on throughout the n- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात में पकड़ा गया 500 किलोग्राम ड्रग्स

गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन किया गया है। गुजरात के समंदर में एटीएस, एनसीबी और नौसेना द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। बता दें कि देर रात तक चले इस ऑपरेशन में 500 किलोग्राम से ज्यादा की ड्रग्स को जब्त किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब गुजरात में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। दरअसल पिछले कुछ वक्त से अरब सागर के जरिए गुजरात और मुंबई जैसे राज्यों में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इससे पहले गुजरात के वलसाड जिले में मेफेड्रोन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। 

गुजरात में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी

इस दौरान कारखाने से करीब 25 करोड़ रुपये की मूल्य की ड्रग्स को जब्त किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय ने इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर सूरत और वापी के डीआरआई दलों ने वलसाड जिले के उमरगाम और देहरी में जीआईईडीसी के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कारखाने को सिंथेटिक मादक पदार्थ के अवैध निर्माण में लिप्त पाया गया। डीआरआई ने कहा कि वलसाड की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक दल ने कारखाने में पाने गए संदिग्ध साइकोट्रोपिक पदार्थ मेफेड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि की। 

मुजफ्फरपुर में मिली कोकीन

इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डीआरआई की टीम को बड़ी कामयाबी मिली। यहां एक व्यक्ति के पास से 42 करोड़ रुपये की कीमत के कोकीन को जब्त किया गया है। बता दें कि मामला 13 नवंबर का है जब आरोपी के पास से 4.2 किलोग्राम कोकीन को जब्त किया गया था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की कीमत 42 करोड़ रुपये बता जा रही है। इस मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि भारतीय नागरिक थाईलैंड से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement