गुजरात। गुजरात में पिछले 24 घंटों में शनिवार (3 अप्रैल) को कोरोना के केसों में भारी बढ़ोतरी हुई है। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 2815 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल 13 और मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के अब तक के ये सबसे अधिक मामले हैं। वहीं अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 659, सूरत में 687, वडोदरा में 384 और राजकोट में 277 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 2,815 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,563 हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 2,640 मामले आए थे, पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,552 हो गई, जबकि 2,063 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,96,713 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.03 प्रतिशत हो गई।
गुजरात में अब 14,298 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 161 मरीजों की हालत गंभीर हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार को राज्य में 3,71,055 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 45 से अधिक आयु वर्ग के 32,624 लोगों को दूसरी खुराक मिली।