Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में कोरोना वायरस के 1,126 नये मामले सामने आये, 20 और मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के 1,126 नये मामले सामने आये, 20 और मरीजों की मौत

गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 21:37 IST
Gujarat Ahmedabad Coronavirus latest update news till 18 August
Image Source : FILE PHOTO Gujarat Ahmedabad Coronavirus latest update news till 18 August 

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,822 हो गई। विभाग ने कहा कि 1,131 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 63,710 हो गई।

50 रुपए क्यों किया गया प्लेटफॉर्म का टिकट? रेलवे ने बताई इसकी वजह

गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,410 है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में 57,234 नमूनों की जांच की गई जिससे प्रति दिन प्रति 10 लाख लोगों पर जांच की दर 880.52 बैठती है। उसने कहा कि इसके साथ ही राज्य में अभी तक एकत्रित नमूनों की संख्या बढ़कर 14,15,598 हो गई।

ये भी पढ़ें

3 लाख से अधिक शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, वेतन वृद्धि के साथ-साथ मिलेंगे ये लाभ

चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किए स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस 

भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू: नीति आयोग

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, एडीबी बैंक में संभालेंगे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

पाकिस्तान भी बना रहा है कोरोना की वैक्सीन, तीसरे चरण के ट्रायल को शुरू करने का दावा

सिर्फ सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स ही नहीं बल्कि इनके जरिए भी फैलता है वायरस!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement