अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। गुजरात में कोरोना के नए केस की संख्या 11 हजार के पार पहुंच चुकी है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में सोमवार (19 अप्रैल) को कोरोना के 11,403 नए मामले आए और 117 मौतें व 4,179 रिकवरी रिपोर्ट की गई। गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामलों की अभी कुल संख्या 68,754 है। सिर्फ अहमदाबाद में डेली केसे 4 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। अहमदाबाद में कोरोना के 4258, सूरत में 2363, वड़ोदरा में 615 और राजकोट में 761 नए मामले सामने आए हैं।
साबरमती जेल के 55 कैदी एवं चार जेल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
शहर की साबरमती केद्रीय कारागार में पिछले एक सप्ताह में 55 कैदी एवं चार जेल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (साबरमती जेल) डी वी राणा ने बताया कि संक्रमित कैदियों में ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें अदालतों ने हाल ही में उनके मामलों पर सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा।
उन्होंने कहा कि जेल के करीब 3200 कैदियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले एक सप्ताह में अभियुक्तों एवं विचाराधीन कैदियों समेत 55 कैदी एवं चार जेल कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये।’’
राणा ने कहा, ‘‘ मुख्य परिसर में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हम नये कैदियों को पृथक-क्षेत्र में रखते हैं और उनके नमूने आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजते हैं।’’