अहमदाबाद। गुजरात में डेली नए केस की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 10340 नए मामले सामने आए और कुल 110 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गुजरात में कोरोना के अब तक के ये सबसे अधिक मामले हैं। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 3694, सूरत में 2425, वड़ोदरा में 509 और राजकोट में 811 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना वायरस के 10,340 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं और इनके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,04,569 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि प्रदेश में आज एक दिन में संक्रमण से मौत के भी सर्वाधिक 110 मामले सामने आये और कुल मृतक संख्या 5,377 हो गयी।
गुजरात में इस समय 61,647 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,641 मामले आये। इस अवधि में शहर में संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में एक दिन में कुल 3,981 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और इस तरह अब तक कुल 3,37,545 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।