Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नये मामले सामने आये, जबकि प्रदेश में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 07, 2021 23:34 IST
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत
Image Source : PTI FILE PHOTO Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत 

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नये मामले सामने आये, जबकि प्रदेश में इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 8,17,012 और 9,944 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज दिन में 2613 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,90,906 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 16,162 रह गयी है।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर सोमवार को 96.80 फीसदी पर पहुंच गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कुल 2,59,192 लोगों को कोविड—19 रोधी टीका लगाया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,86,55,846 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

उधर पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन दीव में आज संक्रमण के दो नये मामले सामने आये और जबकि 24 लोग इससे संक्रमण मुक्त हुये हैं । अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 10,393 हो गयी है जिनमें से 10,225 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । राज्य में 164 उपचाराधीन मरीज हैं ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement