Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में एक परिवार की तीन महिलाएं मिलीं मृत, आत्महत्या का संदेह

गुजरात में एक परिवार की तीन महिलाएं मिलीं मृत, आत्महत्या का संदेह

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में सोमवार को सुबह एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और नातिन एक परिचित के घर पर मृत पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

Reported by: Bhasha
Published : October 11, 2021 14:43 IST
गुजरात में एक परिवार...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE गुजरात में एक परिवार की तीन महिलाएं मिलीं मृत, आत्महत्या का संदेह

देवभूमि द्वारका (गुजरात): गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में सोमवार को सुबह एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और नातिन एक परिचित के घर पर मृत पाई गईं। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। भंवाद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक जामनगर की थीं और भंवाद शहर में एक सप्ताह पहले अपने किसी परिचित के घर आई थीं।

महिलाओं की उम्र 63 साल, 43 साल और 18 साल थी और वे भीख मांगकर गुजारा कर रही थीं। तीनों उस घर के एक कमरे में मृत मिलीं, जहां वे एक सप्ताह से रह रहीं थी। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि आर्थिक संकट के कारण तीनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जामनगर के एक सरकारी अस्पताल में भेजा कर, दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement