Highlights
- अरब सागर में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत
- निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में जमा हुए थे लोग
- गोताखोरों की एक टीम ने दो के शव बाहर निकाले
Gujarat: गुजरात के भावनगर जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अरब सागर में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। बचाव दल के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे।
एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जमा हुए थे लोग
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब भावनगर के कोलियाक गांव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पास के एक टापू पर स्थित निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जमा हुए थे। भावनगर फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले, आणंद जिला निवासी तखुबा सरवैया मंदिर के पास समुद्र में नहाने के दौरान पानी में बह गया।’’
उन्होंने बताया कि बचाव दल काफी मशक्कत के बाद सरवैया तक पहुंचने में कामयाब रहा। सरवैया को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद 16-17 साल के तीन किशोर भी समुद्र में नहाने के दौरान बह गए और डूबने लगे।
गोताखोरों की एक टीम ने दो के शव बाहर निकाले
उन्होंने बताया कि गोताखोरों की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया और तीनों किशोरों में से दो के शव बाहर निकाले, जिनकी पहचान 16 वर्षीय ध्रुव राजसिंह जडेजा और 16 वर्षीय हर्ष चिमारिया के रूप में हुई है। अधिकारी के अनुसार, तीसरा किशोर 16 वर्षीय हार्दिक परमार अब भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।
बीते महीने त्रिवेणी नदी में डूबने से 5 की हुई थी मौत
इससे पहले त्रिवेणी नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हुई थी। खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया था कि देवभूमि द्वारका में धुलेटी का जश्न मनाने के लिए स्नान करने गए पांच लोगों की मौत त्रिवेणी नदी में डूबने के कारण हो गई। पुलिस का कहना था कि ये लोग पानी की गहराई को भांप नहीं पाए और डूब गए। पुलिस ने उनकी पहचान 16 वर्षीय जीत लुहार, 17 वर्षीय हिमांशु राठौड़, 16 वर्षीय भूपने बागडा, 16 वर्षीय धवल चंदेगरा और 16 वर्षीय हितार्थ गोस्वामी के रूप में की थी। ये सभी लोग स्थानीय ही थे।