खेड़ा: गुजरात के खेड़ा जिले में शिवजी की सवारी पर पथराव हुआ था। घटना ठासरा के राम चौक इलाके की थी, जिसमें श्रावण मास के आखिरी दिन शिव यात्रा निकल रही थी, इसी दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। अब तक ठासरा हिंसा मामले में कुल 3 FIR दर्ज की गई हैं। ठासरा हिंसा मामले में अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार किये गए हैं।
हिंदुओं की शिकायत में इन लोगों के नाम
- मोहम्मद अबरार रियाजुद्दीन सैयद
- अशफाक भाई मझिर मियां बेलिम
- जाहिद अली मोहम्मद अली सैयद अतीक मलिक
- अहद सैयद
- हारून पठान
- रुकमुद्दीन रिकात अली सैयद
- फिरोज मजीद खान पठान
- इदरीस उर्फ कालू
- नावेद
- जुनैद
- तनवीर सैयद लवली स्टूडियो वाला
- फैजान सैयद आईसर गाड़ी वाला
- फहीम बैटरी
- जाबिर खान इनायत खान पठान
- चिकन जिसका पूरा नाम पता नहीं
- अल्ताफ खान मुखत्यार खान पठान और तकरीबन 50 मुस्लिमों की भीड़
पुलिस कांस्टेबल और मुस्लिमों की शिकायत के आधार पर भी FIR
पुलिस कांस्टेबल की शिकायत के अनुसार, मोहम्मद अबरार रियाजुद्दीन सैयद, लकेत अली, आदिल सैयद मोहम्मद अमीन मंसूर अली और तकरीबन 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मुस्लिमों की शिकायत में 1000 से 1500 लोगों की हिंदू भीड़ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इन पर आरोप है कि इन्होंने मुसलमानों की संपत्ति और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया है।
नूंह में भी हुआ था पथराव
इससे पहले बीते महीने ही हरियाणा के नूंह से ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां निकली हिंदू संगठनों की धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा और पथराव हुआ था। इस दौरान खेड़ला चौक के पास स्थित मकानों तथा दुकानों के साथ-साथ नल्हड़ स्थित शिव मंदिर के पास अरावली पहाड़ी के एक सिरे पर पत्थर एकत्र कर रखे गए थे। दो दिन पहले ही डंपर में लादकर पत्थर चौक के पास लाए गए थे। यह पहला मौका था जब धार्मिक यात्रा के दौरान यहां पथराव किया गया था। इसके बाद दिल्ली की जहांगीर पुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकली धार्मिक यात्रा में विशेष धर्म के युवकों द्वारा छतों से पथराव किया था।
ये भी पढ़ें:
IAS अधिकारी टीना डाबी बनीं मां, इस नन्हे मेहमान ने जिंदगी में दी दस्तक