Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के 1101 अस्पतालों के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है: सरकार ने SC को बताया

गुजरात के 1101 अस्पतालों के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है: सरकार ने SC को बताया

गुजरात में ऐसे 1,101 अस्पताल (Hospital) हैं, जिनके पास अब तक गुजरात अग्नि निवारण और जीवन रक्षण उपाय अधिनियम के तहत अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 01, 2021 21:28 IST
गुजरात के 1101 अस्पतालों के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है: सरकार ने SC को बताया- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात के 1101 अस्पतालों के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है: सरकार ने SC को बताया

अहमदाबाद: गुजरात में ऐसे 1,101 अस्पताल (Hospital) हैं, जिनके पास अब तक गुजरात अग्नि निवारण और जीवन रक्षण उपाय अधिनियम के तहत अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं है। यह जानकारी राज्य सरकार (Gujarat Government) ने हाल में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में दाखिल हलफनामे में दी है। 

उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लेकर कोविड-19 मरीजों के उचित इलाज और शवों के सम्मानजनक तरीके से निस्तारण को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। सोमवार को इस मामले में अदालत में सुनवाई की उम्मीद है। 

गुजरात में शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी द्वारा दाखिल हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 5,705 अस्पताल हैं, जिनमें से 4,604 अस्पतालों को वर्ष 2013 के अधिनियम के तहत दमकल विभाग ने अग्नि सुरक्षा पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है जबकि 1101 अस्पतालों के पास यह एनओसी नहीं है। 

सरकार द्वारा ऐसे अस्पतालों पर की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए हलफनामा में कहा गया है कि अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं होने पर करीब 1500 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, 30 अस्पतालों के पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, 185 अस्पतालों को आंशिक रूप से सील किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement